भारत में 7% लोगों के पास क्रिप्टोकरेंसी, UN ने किया आगाह
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी का चलन अभूतपूर्व तरीके से बढ़ा है। इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 7 प्रतिशत से अधिक लोगों के पास डिजिटल करेंसी है। क्रिप्टोकरेंसी रखने वाली आबादी के लिहाज से शीर्ष 20 देशों में भारत का 7वां नंबर है।
संयुक्त राष्ट्र की व्यापार एवं विकास संस्था UNCDAD के अनुसार, 2021 में इन 20 शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से 15 विकसित देशों की अर्थव्यवस्थाएं थीं। इस लिस्ट में यूक्रेन शीर्ष पर रहा, जहां 12.7 प्रतिशत आबादी के पास डिजिटल करेंसी थी। उसके बाद रूस (11.9 फीसदी), वेनेजुएला (10.3 फीसदी), सिंगापुर (9.4 फीसदी), केन्या (8.5 फीसदी) और अमेरिका (8.3 है) हैं। भारत में साल 2021 में कुल आबादी में से 7.3 प्रतिशत लोगों के पास क्रिप्टोकरेंसी थी और इस सूची में उसका स्थान 7वां है।