कनाडा के ब्रैम्पटन में बना इतिहास, डिप्टी मेयर की कुर्सी पर पहली बार पगड़ीधारी सिख
कनाडा के ब्रैम्पटन सिटी में पहली बार एक पगड़ीधारी सिख को डिप्टी मेयर नियुक्त किया गया है। यह कीर्तिमान रचने वाले हरकीरत सिंह को यह पद चार साल (2022-2026) के लिए मिला है। साल 2018 से 2022 के बीच वार्ड नौ और 10 के लिए वह ब्रैम्पटन के सिटी काउंसिलर भी रह चुके हैं।
Just Released | Brampton City Council appoints Councillor @iHarkiratSingh Deputy Mayor for 2022-2026 Term of Council
— City of Brampton (@CityBrampton) November 17, 2022
Read the full release here: https://t.co/yEvpjTIL0o pic.twitter.com/oMCOj57ulI
डिप्टी मेयर के तौर पर हरकीरत सिंह काउंसिल और अन्य समितियों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। मेयर की अनुपस्थिति में वह उनकी ओर से औपचारिक और नागरिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संभालेंगे। मेयर पैट्रिक ब्राउन ने कहा कि हरकीरत सिंह एक समर्पित और मेहनती काउंसिलर हैं और उन्होंने कई बेहतरीन काम किए हैं।