सभी देशों पर पड़ेगी मंदी की मार, IMF ने कहा- लेकिन ये देश फिर भी रहेगा मजबूत

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के आर्थिक विकास दर का अनुमान 0.8 प्रतिशत घटाकर 7.4 प्रतिशत कर दिया है। पहले उसने भारत की अर्थव्यवस्था में 8.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया था।

आईएमएफ के ताजा पूर्वानुमान के बावजूद भारत इस साल और अगले साल सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का अपना रुतबा कायम रखेगा। Photo by Naveed Ahmed / Unsplash

हालांकि इसके बावजूद दुनिया के तमाम बड़े देशों में भारत की स्थिति मजबूत बताई गई है। आईएमएफ ने इस कटौती की प्रमुख वजह यूक्रेन युद्ध, उच्च मुद्रास्फीति, मौद्रिक नीतियों में सख्ती और मंदी की आहट को बताया है। अमेरिका, चीन व यूरोपीय देशों में वृद्धि दर थमने का भी हवाला दिया है।