भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर लगभग समाप्त हो चुकी है। कोरोना के मामलों में आए दिन गिरावट दिखाई दे रही है। इस बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी कानपुर (IIT-K) के शोधकर्ताओं ने भविष्यवाणी की है कि भारत में चौथी लहर 22 जून के आसपास आ सकती है जोकि 24 अक्टूबर तक जारी रह सकती है। हालांकि लहर की गंभीरता पर शोधकर्ताओं ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट का क्या असर होगा यह टीकाकरण की स्थिति और बूस्टर डोज पर निर्भर करेगा।
भारतीय समाचार पत्र में छपी इस रिपोर्ट के अनुसार IIT-K के शोधकर्ताओं ने भविष्यवाणी की है कि अगर चौथी लहर आती है तो यह कम से कम चार महीने तक चलेगी। यह शोध 24 फरवरी को प्रीप्रिंट सर्वर MedRxiv पर प्रकाशित की गई है। उनके पेपर के अनुसार कोरोना की चौथी लहर का पीक 15 से 31 अगस्त के आसपास चरम पर होगा और उसके बाद गिरावट आएगी।