Skip to content

IIT कानपुर ने बताया भारत में कब आएगी चौथी लहर

शोधकर्ताओं द्वारा की गई भविष्यवाणियां कथित तौर पर पिछले तीन बार के दौरान लगभग सटीक रही हैं। आईआईटी कानुपर के अनुसार 22 जून को चौथी शहर शुरू होगी। इसके बाद यह लहर 24 अक्टूबर तक समाप्त होती दिखाई देगी।

Photo by visuals / Unsplash

भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर लगभग समाप्त हो चुकी है। कोरोना के मामलों में आए दिन गिरावट दिखाई दे रही है। इस बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी कानपुर (IIT-K) के शोधकर्ताओं ने भविष्यवाणी की है कि भारत में चौथी लहर 22 जून के आसपास आ सकती है जोकि 24 अक्टूबर तक जारी रह सकती है। हालांकि लहर की गंभीरता पर शोधकर्ताओं ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट का क्या असर होगा यह टीकाकरण की स्थिति और बूस्टर डोज पर निर्भर करेगा।

भारतीय समाचार पत्र में छपी इस रिपोर्ट के अनुसार IIT-K के शोधकर्ताओं ने भविष्यवाणी की है कि अगर चौथी लहर आती है तो यह कम से कम चार महीने तक चलेगी। यह शोध 24 फरवरी को प्रीप्रिंट सर्वर MedRxiv पर प्रकाशित की गई है। उनके पेपर के अनुसार कोरोना की चौथी लहर का पीक 15 से 31 अगस्त के आसपास चरम पर होगा और उसके बाद गिरावट आएगी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest