अमेरिका में जो बाइडन की सरकार बनने के बाद वहां का प्रशासन अप्रवासियों के प्रति काफी सख्त रवैया अपनाए हुए दिखा था। राष्ट्रपति बाइडन के कार्यकाल की शुरुआत में ही हजारों प्रवासियों को निर्वासित किया गया। लेकिन अब धीरे-धीरे इसमें कमी आ रही है। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) की ओर से जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडन के प्रशासन में सीमा पार के बढ़ते मामलों के बावजूद अमेरिका से निकाले जाने और उनकी गिरफ्तारी का आंकड़ा काफी गिरा है। वहीं, रिपब्लिकन ने इसे लेकर बाइडन प्रशासन पर निशाना साधा है।
रिपोर्ट के मुताबिक 30 सितंबर को समाप्त होने वाले 2021 वित्तीय वर्ष के दौरान 59,011 लोगों को अमेरिका से निकाला गया। यह पिछले वित्त वर्ष 2020 में 185,884 लोगों को निर्वासित करने से कम है। वहीं, ऐसे मामलों में गिरफ्तारी की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसी अवधि के दौरान लगभग 74,082 प्रशासनिक गिरफ्तारियां की गईं। यह वित्त वर्ष 2020 के दौरान 104,000 से कम है। 2017 से 2019 तक के सालाना औसतन 148,000 से यह संख्या कम रही।