भारत में माहौल खराब करने का काम करने वाले 20 यूट्यूब चैनल और दो न्यूज वेबसाइट पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। सरकार के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दूरसंचार और यूट्यूब विभाग को दो समाचार वेबसाइटों और 20 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। यह सभी भारत में खतरनाक, नकली और भारत विरोधी सामग्री परोसने का काम कर रहे थे। यह पहली बार है जब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईटी नियमों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की है।
भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से कहा कि कुछ पोर्टल और वेबसाइट के जरिए फेक न्यूज के माध्यम से देश में भय और भ्रम की स्थिति फैलाई जा रही थी। नया पाकिस्तान ग्रुप के जरिए चलने वाले लगभग 15 यूट्यूब चैनल के अलावा 5 अन्य यूट्यूट चैनल और 2 वेबसाइट को बैन किया गया है। सरकार के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि इनकी उत्पत्ति पाकिस्तान में हुई है और इसके पाकिस्तान की आईएसआई से संबंध हो सकते हैं। नया पाकिस्तान ग्रुप नाम के 15 यूट्यूब चैनलों पर एक मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं।