प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में शिकागो से होगी जबर्दस्त भागीदारी, IABC को यकीन

भारत के इंदौर शहर में 8 से 10 जनवरी को होने वाले भारतीय प्रवासी दिवस (PBD) सम्मेलन में शिकागो से अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इंडियन अमेरिकन बिजनेस काउंसिल (IABC) ने कॉन्सुलेट कार्यालय के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया। कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया सोमनाथ घोष की अगुआई में हुए इस कार्यक्रम में 20 से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

इलिनोइस में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस प्रमोशनल कम्युनिटी मीट में 20 संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। 

इलिनोइस के हॉफमैन एस्टेट में मैरियट नॉर्थवेस्ट में आयोजित इस प्रवासी भारतीय दिवस प्रमोशनल कम्युनिटी मीट एंड रिसेप्शन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भारतीय डायस्पोरा को प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में जोशोखरोश के साथ शामिल करवाने में सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान इंदौर सिटी के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने ऑनलाइन लोगों को संबोधित किया और कहा कि भारतीय समुदाय के लोगों का इंदौर में एक ऐतिहासिक स्वागत इंतजार कर रहा है।