राष्ट्रपति चुनावः निक्की को भरोसा, ट्रंप को नहीं मिलेगी उम्मीदवारी!
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की भारतवंशी दावेदार निक्की हेली ने उम्मीद जताई है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल होने वाले चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवार नहीं होंगे।
I had to balance the budget when I was governor. Americans have to balance their budgets at home. Both parties are addicted to spending. It’s time to put an accountant in the White House. pic.twitter.com/WXJE6RB8fH
— Nikki Haley (@NikkiHaley) September 3, 2023
उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब ‘वॉल स्ट्रीट’ जर्नल के हालिया सर्वे में दावा किया गया है कि निक्की हेली (51) ट्रंप और रॉन डेसैंटिस के बाद प्रसिद्धि के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। सभी बड़े राष्ट्रीय चुनावों पर निगरानी रखने वाली संस्था रियल क्लीयर पॉलिटिक्स के मुताबिक सभी चुनावों की सूची में ट्रंप 53.6 फीसदी के साथ शीर्ष पर कायम हैं। उनके बाद डेसैंटिस (13 फीसदी), रामास्वामी (7.1 फीसदी) और हेली (छह फीसदी) का नंबर आता है।
निक्की हेली ने एक चैनल पर साक्षात्कार में कहा कि मुझे नहीं लगता कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप उम्मीदवार बनने जा रहे हैं। इस बार मैं मैदान में हूं। उन्होंने कहा कि जो बाइडेन और कमला हैरिस जो भी कर रहे हैं, कोई भी रिपब्लिकन नेता उससे कहीं बेहतर कर सकता है।
एक सवाल के जवाब में हेली ने कहा कि जब तक ट्रंप को दोषी करार नहीं दिया जाता, तब तक वह बेगुनाह हैं। लेकिन अमेरिकी लोग उस व्यक्ति के लिए वोट करेंगे जो आम चुनाव जीत सकता हो। मुझे अमेरिकी लोगों पर विश्वास है। अमेरिकी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है इसलिए मुझे लगता है कि मैं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करूंगी।
निक्की ने कहा कि बाइडेन को वोट का मतलब कमला हैरिस को वोट करना होगा। मैं सुनिश्चित करूंगी कि हम किसी ऐसे व्यक्ति को चुनें जो कमला हैरिस को हरा सके क्योंकि हमें कमला हैरिस जैसे राष्ट्रपति नहीं चाहिए।