प्रॉपर्टी में पैसा लगाने के लिए भारत के ये शहर हैं NRI समुदाय की सबसे बड़ी पसंद

कई भारतीय अपना देश छोड़कर विदेश में बस चुके हैं लेकिन देश को लेकर उनका मोह अब भी बना हुआ है। इसी प्रेम के साथ अगर पैसों में भी बरकत हो जाए तो क्या कहने! एक सर्वे से पता चला है कि विदेश में बसे भारतीयों के लिए प्रॉपर्टी में निवेश की पसंदीदा जगहें कौन सी हैं।

सर्वे के अनुसार हैदराबाद लगभग 22 प्रतिशत एनआरआई के साथ सूची में सबसे ऊपर है। Photo by Raghavendra V. Konkathi / Unsplash

हालिया सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2022 की पहली छमाही में एनआरआई के लिए भारत में ड्रीम हाउसिंग डेस्टिनेशन सिटीज में हैदराबाद, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और बेंगलुरु सबसे ऊपर हैं। CII-ANAROCK कंज्यूमर सेंटिमेंट सर्वे से यह भी पता चला है कि 63 प्रतिशत एनआरआई प्रीमियम प्रॉपर्टी खरीदने के लिए 90 लाख से 1.5 करोड़ रुपये के बीच खर्च करते हैं।