Skip to content

खुशखबरी: फॉर्मूला ई विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा हैदराबाद

पहली फॉर्मूला ई चैंपियनशिप रेस 2014 में चीन के शहर बीजिंग में आयोजित की गई थी। इस साल होने वाले सीजन के लिए फॉर्मूला ई की एक टीम ने कथित तौर पर दो दिनों के लिए हैदराबाद का दौरा किया था जिसके बाद हैदराबाद को चैंपियनशिप की मेजबानी करने का अवसर मिला है।

Photo by shen liu / Unsplash

भारत का हैदराबाद शहर फॉर्मूला ई रेस की मेजबानी करने वाला पहला शहर बनने जा रहा है। हाल ही में इलेक्ट्रिक कारों के लिए फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप के अगले सीजन की मेजबानी के लिए तेलंगाना सरकार और एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह रेस नवंबर 2022 और फरवरी 2023 के बीच आयोजित होने वाली है। यह रेस हैदराबाद के लुंबिनी पार्क रोड के आसपास के एक ट्रैक पर होगी।

सरकार और एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप के बीच हुए समझौते पर राज्य के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी रामा राव और विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए हैं। तेलंगाना सरकार के एक प्रेस नोट के अनुसार इस चैंपियनशिप की प्रमुख प्रमोटर अक्षय ऊर्जा कंपनी ग्रीनको ग्रुप होगी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest