परमानेंट रेजीडेंसी मिलते ही पत्नी का मिजाज बदला, पति चाहता है भारत जाए पत्नी

आस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय मूल के एक दंपत्ति का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पत्नी को आस्ट्रेलिया में परमानेंट रेजीडेंसी मिलते ही दोनों के बीच दूरियां इस कदर बढ़ गई हैं कि अब पत्नी एक तरफ अपने पति को दिए ​दहेज से जुड़ी सारी रकम वापस मांग रही है, जबकि पति अपनी पत्नी को वापस भारत भेजना चाहता है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को परमानेंट रेजीडेंसी मिलते ही उसका व्यवहार बदल गया है।

कंवल इस बात से भी दुखी है कि उसकी पत्नी के रिश्तेदारों ने उन्हें नपुंसक तक कहा है। Photo Source : A current affair

मामला यह है कि सिडनी में रहने वाले भारतीय मूल के कंवल अपनी पत्नी नैना को विभिन्न कारणों से भारत वापस भेजना चाहते हैं। कंवल का पूरा परिवार पंजाब में रहता है। 'ए करंट अफेयर' को दी जानकारी में कंवल ने कहा कि शादी के शुरुआती दिनों में उनकी पत्नी की मांगों को लेकर कुछ अनबन होती थी लेकिन जैसे ही पत्नी को ऑस्ट्रेलिया में स्थायी निवास मिला, वैसे ही चीजें और खराब होती चली गईं।