NRI के लिए UPI किस तरह बन सकता है गेमचेंजर, इस पेमेंट सिस्टम के फायदे हैं बहुत

भारत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) ने लॉन्च होने के छह साल के भीतर न केवल देश में भुगतान और फंड ट्रांसफर करने के तरीके को बदलकर रख दिया है बल्कि वैश्विक पहचान भी हासिल कर ली है। अभी तक विदेश में बसे भारतीय इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे थे लेकिन अब इसका रास्ता भी खुल गया है। अमेरिका समेत 10 देशों में यूपीआई सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। आइए जानते हैं, इस सुविधा से क्या-क्या फायदे होंगे।

इंटरनेशनल रेमिटेंस को देखते हुए यूपीआई अच्छी स्थिति में है। Photo by Mika Baumeister / Unsplash

एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने जिन 10 देशों में यूपीआई सेवा की शुरूआत की अनुमति दी है, उनमें सिंगापुर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) और ब्रिटेन (यूके) शामिल हैं। अब इन देशों में बसे एनआरआई भी यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए पैसों का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। यह एक गेमचेंजर साबित हो सकता है क्योंकि इससे एनआरआई को बड़े फायदे मिलने वाले हैं।