एक दशक तक चली बातचीत के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरकार एक ऐतिहासिक आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के कई फायदे हैं, जिसे आसान भाषा में समझना जरूरी है। इस खास खबर में जानिए कि किस तरह भारत और भारतीयों को इस व्यापार समझौते से फायदा पहुंचेगा।
दोनों देश के बीच हुए आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया सरकार भारत के 6,000 से अधिक व्यापक क्षेत्रों के लिए अपने बाजार खोलेगी और इन बाजार में ड्यूटी फ्री प्रवेश को बढ़ावा देगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया भारतीयों के लिए देश में प्रवास, अध्ययन और काम के लिए नए अवसर भी खोलेगा।