Skip to content

डेविड बेयर्ड के पास कैसे पहुंची थी टीपू सुल्तान की तलवार, अब चर्चा में क्यों?

ब्रिटेन में नीलामी का आयोजन करने वाले बोनहम्स ने कहा कि टीपू सुल्तान की तलवार उम्मीद से कई गुना अधिक में बिकी है। नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह तलवार अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय वस्तु बन गई है। यह तलवार टीपू सुल्तान से जुड़े सभी हथियारों में बहुत अहमियत रखती थी।

टीपू सुल्तान की यह तलवार 1.4 करोड़ पाउंड (लगभग 140 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई है। फोटो : @ians_india

भारत में 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के निजी शयनकक्ष में मिली एक तलवार ने ब्रिटेन में नीलामी का रिकॉर्ड बना दिया है। टीपू सुल्तान की यह तलवार 1.4 करोड़ पाउंड (लगभग 140 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई है। टीपू सुल्तान की तलवार को 'सुखेला' यानी अधिकार का प्रतीक कहा जाता है। यह स्टील से बनी है और इस पर सोने से बेहतरीन नक्काशी की गई है।

https://twitter.com/syedurahman/status/1661081980841398273

टीपू ने वर्ष 1782 से 1799 के बीच शासन किया था। यह टीपू के निजी शयनकक्ष में पाई गई थी। ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा मेजर जनरल डेविड बेयर्ड को युद्ध के दौरान उनके अदम्य साहस के सम्मान के रूप में पेश किया गया था। इस युद्ध में मैसूर के टाइगर के रूप में विख्यात टीपू सुल्तान मारा गया था। नीलामी का आयोजन करने वाले बोनहम्स ने कहा कि यह तलवार उम्मीद से कई गुना अधिक कीमत में बिकी है। टीपू की तलवार नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय वस्तु बन गई है।

https://twitter.com/syedurahman/status/1661013074760065025

बोनहम्स इस्लामिक एंड इंडियन आर्ट के प्रमुख ओलिवर व्हाइट का कहना कि यह तलवार टीपू सुल्तान से जुड़े सभी हथियारों में बहुत अहमियत रखती है। टीपू का इससे गहरा जुड़ाव था। इस तलवार का एक असाधारण इतिहास है। ओलिवर व्हाइट का कहना है कि इसके निर्माण में उत्कृष्ट शिल्प कौशल का इस्तेमाल किया गया था, जो इसे अद्वितीय बनाता है। इस्लामिक और इंडियन आर्ट के ग्रुप हेड नीमा सघारची ने कहा, हम नीलामी के परिणाम से खुश हैं।

इतिहासकारों का कहना है कि मई 1799 में श्रीरंगपट्टम में टीपू सुल्तान के शाही गढ़ के पतन के बाद उनके महल से हटाए गए कई हथियारों में से कुछ के साथ टीपू का करीबी संबंध था। इसमें निर्विवाद रूप से टीपू की तलवार को उनके बेहतरीन और सबसे महत्वपूर्ण हथियारों में से एक माना जाता है। यह तलवार सबसे आश्चर्यजनक वस्तुओं में से एक है जिसे बोनहम्स को नीलामी में लाने का विशेषाधिकार मिला है। बोनहम्स के सीईओ ब्रूनो विंचीगुएरा ने कहा कि मैं अपनी टीम के लिए बहुत रोमांचित हूं जिन्होंने इस परिणाम को देने के लिए इतनी मेहनत की।

फ्रांसिस बुकानन ने उस समय अपने ऑन-द-स्पॉट विवरण में लिखा है कि टीपू के सोते समय भी तलवार उनके पास पड़ी रहती थी। हमले के खिलाफ लगातार सतर्क रहने की वजह से टीपू सुल्तान अपने बंद कक्ष की छत से लटके झूले में सोते थे, जिसमें पिस्तौल की एक जोड़ी और यह तलवार उनके बगल में रहती थी। यह हथियार असाधारण गुणवत्ता का है, जिसमें ब्लेड पर ‘शासक की तलवार’ अंकित है।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #tipusultan @sword #london #auction

Comments

Latest