अमेरिका के हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव ने भारत को राहत देने वाले एक संशोधन प्रस्ताव को बड़े बहुमत से मंजूरी दी है। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना की तरफ से नेशनल डिफेंस अथॉराइजेशन एक्ट में संशोधन के इस प्रस्ताव के जरिए भारत को 'काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट' (CAATSA) के प्रतिबंधों के दायरे से बाहर रखने की मांग की गई थी।
सदन में इस पर वोटिंग के दौरान पक्ष में 330 और विपक्ष में 99 मत पड़े। भारत ने रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदा है, जिसके बाद मांग हो रही है कि भारत पर CAATSA के तहत पाबंदियां लगाई जाएं।