इस साल जनवरी में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते हांगकांग ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और भारत सहित 9 देशों से उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन कोरोना को लेकर बरती गई तमाम सख्ती काम नहीं आई। महज तीन महीने में ही वहां संक्रमण तेजी से फैला। 10 लाख से अधिक लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 5,600 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई।
हांगकांग का कहना है कि अब देश में संक्रमण की स्थिति काफी हद तक काबू में है। जिसे देखते हुए 1 अप्रैल से विदेशी उड़ानों को मंजूरी दी जा रही है। प्रतिबंधित किए गए 9 देशों से अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू हो जाएंगी।