Skip to content

कोरोना पर सख्ती काम न आई, इसलिए उड़ानें फिर शुरू कर रहा हांगकांग

हांगकांग की नगर अधिकारी कैरी लैम ने सोमवार को कहा कि हांगकांग अगले महीने की पहली तारीख से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, भारत और नेपाल समेत नौ देशों से उड़ान से प्रतिबंध हटा रहा है।

Photo by Mandy Choi / Unsplash

इस साल जनवरी में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते हांगकांग ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और भारत सहित 9 देशों से उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन कोरोना को लेकर बरती गई तमाम सख्ती काम नहीं आई। महज तीन महीने में ही वहां संक्रमण तेजी से फैला। 10 लाख से अधिक लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 5,600 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई।

हांगकांग का कहना है कि अब देश में संक्रमण की स्थिति काफी हद तक काबू में है। जिसे देखते हुए 1 अप्रैल से विदेशी उड़ानों को मंजूरी दी जा रही है। प्रतिबंधित किए गए 9 देशों से अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू हो जाएंगी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest