पिछले चार वर्षों में भूखे अमेरिकी नागरिकों के लिए चार करोड़ भोजन थालियों की व्यवस्था करने के बाद 'हंगरमिटाओ' ने मिशिगन में अपने सातवें चैप्टर की शुरुआत की है। इसमें ग्लीनर्स कम्युनिटी फूड बैंक भी शामिल है। इस की शुरुआत पिछले दिनों एक वर्चुअल फूड ड्राइव कार्यक्रम के साथ हुई।
इस कार्यक्रम में डेल्टा एयरलाइंस, जीएम और फोर्ड जैसे बड़े कारोबारी प्रतिष्ठानों समेत मिशिगन राज्य प्रतिनिधि पद्म कुप्पा, फूड बैंक के सीईओ और बोर्ड सदस्य भी शामिल हुए। इस मौके पर हंगरमिटाओ के सह संस्थापक राज जी आसव ने कहा कि हमने अलग-अलग तरीके साझा किए हैं कि आप, आपका परिवार और संघ ग्लीनर्स कम्युनिटी फूड बैंक के माध्यम से भूख से लड़ने में भारतीय-अमेरिकी समुदाय में शामिल हो सकते हैं।