आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ट्राम में सवार होते वक्त एक महिला को टक्कर मारने वाली आरोपी भारतीय मूल की महिला ड्राइवर ने अदालत को बताया कि वह जिस टेस्ला कार को चला रही थी वह दुर्घटना के समय ऑटो-पायलट पर थी। आरोपी 23 साल की साक्षी अग्रवाल हैं, जिन्होंने मंगलवार की शाम मेलबर्न के मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपना यह बयान दिया। पुलिस ने उसे जमानत पर रिहा तो कर दिया है लेकिन उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है।

साक्षी ने अदालत को बताया कि वह टेस्ला को चला नहीं रही थीं बल्कि कार ऑटो-पायलट मोड पर थी जिस कारण यह हादसा हुआ। साक्षी को अदालत में सुनवाई के बाद पुलिस ने जमानत पर रिहा तो कर दिया लेकिन उनके ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि उनका ड्राइविंग करना जोखिम भरा है। वह कथित तौर पर खुद को बचाने के लिए घटनास्थल से भाग गई थीं।