आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारतीय मूल के एक फुटबॉल खिलाड़ी को तुलसी की माला पहनने के कारण मैदान से बाहर निकाल दिया गया। 12 साल की उम्र के शुभ पटेल को रेफरी ने माला उतारने के लिए कहा जिसे शुभ ने उतारने से इनकार कर दिया। ऐसे में रेफरी ने बिना देरी किए शुभ को खेल से बाहर निकाल दिया।
शुभ ने बताया कि वह तुलसी की माला यानी कंठी माला को पांच साल की उम्र से पहने हुए है। सिर्फ एक फुटबॉल मैच के लिए वह माला उतारने की बजाय अपने धर्म का पालन करना पसंद करेगा। इस युवा खिलाड़ी ने बताया कि वह बाकी खेल में भी कंठी माला को पहनता है। माला उतारना हिंदू धर्म के खिलाफ है। स्वामीनारायण के भक्त शुभ ने आगे कहा कि अगर वह इसे उतार देता तो उस समय भगवान को लगता कि मुझे उन पर विश्वास नहीं है।