हिंदू पॉलिसी रिसर्च एंड एडवोकेसी कलेक्टिव (HinduPACT) ने कहा कि इस कठिन समय के दौरान उसकी संस्था कनाडा के लोगों के साथ खड़ी है और वह प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से शांतिपूर्वक विरोध करने के लिए कनाडा के लोगों के अधिकारों का सम्मान करने का आग्रह करती है। शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार किसी भी लोकतंत्र में मौलिक अधिकार है और पहली बार कनाडा में असंतोष की आवाज़ को दबाने के लिए एक आपातकालीन आदेश की घोषणा गई है।

HinduPACT के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती ने कहा कि कनाडा से आ रही विरोध की खबरों और उनका मुकाबला करने के लिए किए जा रहे कठोर उपायों से वह चिंतित हैं। हालात चिंताजनक हैं और हम सभी अपने परिवार और दोस्तों के लिए बहुत चिंतित हैं।