चरैवेति : उत्तरी अमेरिका में हिंदू छात्र नेता जुटे, कई मसलों पर हुआ मंथन

अमेरिका में 9 से 11 सितंबर तक 'चरैवेति: हिंदू YUVA राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन' का आयोजन किया गया। YUVA यानी हिंदू यूथ फॉर यूनिटी, वर्चूज एंड एक्शन के 48 विश्वविद्यालयों में पंजीकृत संगठन हैं, जो वहां हिंदू धर्म का अभ्यास, प्रचार एवं संरक्षण के लिए सक्रिय रहते हैं।

सम्मेलन में कई विषयों पर पैनल चर्चा का आयोजन हुआ।

संगठन के 15 साल पूरे होने पर आयोजित सम्मेलन में उत्तरी अमेरिका के 64 विश्वविद्यालयों के हिंदू छात्र नेताओं ने हिस्सा लिया। महत्वपूर्ण विषयों के अलावा भविष्य की राह पर भी विचार विमर्श किया गया।