पाकिस्तान में हिंदू लड़की के अपहरण की कोशिश, नाकामी पर कर दी हत्या

पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में एक हिंदू लड़की की हत्या की खबर सामने आई है। लड़की का अपहरण करने की कोशिश की गई थी और इसमें नाकाम रहने पर हमलावरों ने उसे गोली मार दी। सोमवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सुक्कुर के रोही इलाके की है।  

पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय लंबे समय से जबरन विवाह और धर्मांतरण का सामना कर रहे हैं। Photo by Max Kleinen / Unsplash

पाकिस्तानी अखबार डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी की पहचान वाहिद बख्श लशारी के रूप में हुई है। वह 18 वर्षीय पूजा कुमारी से इस्लाम कबूल कर उससे शादी करना चाहता था। घटना वाले दिन सुक्कुर जिले के घोटकी शहर में वाहिद ने पूजा को अगवा करने के प्रयास में उसके घर में तोड़-फोड़ की थी। हालांकि जब पूजा ने विरोध किया तो वाहिद ने क्रोध में आकर उस पर गोलियां चला दीं। पूजा की तो मौके पर ही मौत हो गई थी और वाहिद फरार हो गया था।