ब्रिटेन में भारतीयों पर बढ़ रहे हमले, उच्चायोग ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

ब्रिटेन के लीसेस्टर में बीते दिनों भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा की लंदन में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने निंदा करते हुए हमले में शामिल लोगों को खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

उच्चायोग ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने इस मामले को ब्रिटेन के अधिकारियों के समक्ष उठाया है। बयान में उच्चायोग ने कहा कि हम लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा, परिसर में जबरन घुसना और हिंदू धर्म के प्रतीकों की तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं। हमने ब्रिटेन के अधिकारियों के सामने इस मामले को मजबूती से उठाया है और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हम सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान करते हैं।