यूनिवर्सिटी ऑफ अर्कांसस एट लिटिल रॉक (UA Little Rock) अमेरिका के सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन व्यवहार पर अध्ययन के लिए सहयोग (COSMOS) को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में खुफिया ऑनलाइन सूचना अभियानों का अध्ययन करने के लिए रक्षा विभाग की ओर से बहु-वर्षीय अनुदान प्रदान किया गया है।
इस पांच वर्षीय प्रोजेक्ट 'मल्टी लेवल मॉडल्स ऑफ कोवर्ट ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन कैंपेन्स' के लिए यूए लिटिल रॉक ने कॉर्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ रेजीना और दि अटलांटिक काउंसिल के साथ भागीदारी की है। इस प्रोजेक्ट के लिए कुल फंडिंग लगभग 50 लाख डॉलर की है।