अमेरिका के एक थिंक टैंक ने भारत के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं द्वारा सिर ढकने की प्रथा पर जनसांख्यिकीय विवरण के साथ अपने हालिया अध्ययन पर एक रिपोर्ट जारी की है। वाशिंगटन के 'दि प्यू रिसर्च सेंटर' की ओर से यह अध्ययन शिक्षण संस्थानों में हिजाब को लेकर बीते सप्ताहों में हुए प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में किया है। इस मुद्दे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं।

अध्ययन में इस बात पर फोकस किया गया है कि कौन सी महिलाएं धर्म और क्षेत्र के आधार पर सिर ढकने वाले वस्त्र पहनना चाहती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय महिलाओं में सिर ढकने की प्रथा तुलनात्मक रूप से आम है। 2019-20 में हुए सर्वे के अनुसार भारत में हर 10 में से छह महिलाओं (61 फीसदी) का कहना है कि वह घर के बाहर सिर ढकती हैं।