बस शेल्टर, इमारतों पर उकेरे ‘नफरती’ चित्र, कनाडा में भारतीय युवक गिरफ्तार

कनाडा में 32 साल के भारतीय मूल के कार्तिक तुगनायत को हेट क्राइम के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक कार्तिक पर आरोप है कि इस साल अप्रैल और दिसंबर महीने के बीच उसने ब्रेम्पटन के गोर रोड के आसपास के इलाके में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था।

पील पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार्तिक ने गोर रोड के आसपास के इलाके में दीवारों पर कथित तौर पर नफरती विचारों से जुड़े चित्रों को बनाया था। वह चित्र सीधे सीधे ​हेट क्राइम का हिस्सा दिखाई दे रहे ​थे।