कनाडा में 32 साल के भारतीय मूल के कार्तिक तुगनायत को हेट क्राइम के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक कार्तिक पर आरोप है कि इस साल अप्रैल और दिसंबर महीने के बीच उसने ब्रेम्पटन के गोर रोड के आसपास के इलाके में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था।
Brampton Man Charged in Hate-Motivated Investigation - https://t.co/8IZX1nGBli pic.twitter.com/W1DnPmKQEY
— Peel Regional Police (@PeelPolice) December 14, 2021
पील पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार्तिक ने गोर रोड के आसपास के इलाके में दीवारों पर कथित तौर पर नफरती विचारों से जुड़े चित्रों को बनाया था। वह चित्र सीधे सीधे हेट क्राइम का हिस्सा दिखाई दे रहे थे।