अमेरिका महिला ने भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को गालियां और गोली मारने की धमकी दी, घृणा अपराध में गिरफ्तार

अमेरिका में घृणा अपराधों का सिलसिला जारी है। खास तौर से भारतीय मूल के लोगों के साथ। भारतीय-अमेरिकियों के साथ घृणा और अभद्रता का एक और मामला टेक्सास से सामने आया है। टेक्सास पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।

एस्मेराल्डा अप्टन नाम की महिला कुछ भारतीय-अमेरिकी महिलाओं से बिना बात भिड़ गई। उसने गालियां दीं और कहा- तुम वापस भारत जाओ।  डलास की एक पार्किंग में बुधवार रात एस्मेराल्डा चार भारतीय महिलाओं से उलझ गई। एस्मेराल्डा मेक्सिकन-अमेरिकी है।