भारत की सॉफ्ट पावर से दुनिया को कैसे राह दिखाएं प्रवासी, PBD में लेखी ने बताया
इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दूसरे दिन भारत सरकार में विदेश व संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सॉफ्ट स्किल्स के मामले में भारत शुरू से ही अग्रणी रहा है। हमारी कला, भोजन और रचनात्मकता का लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है। हमें अपनी संस्कृति और इसमें समाहित सॉफ्ट पावर पर गर्व होना चाहिए। अब वक्त है कि भारतीय अपनी कला और रचनात्मकता से पूरे विश्व को भविष्य का रास्ता दिखाएं।
Happy to inaugurate the NRI Council Conference 2023 & launch the Global Indian Organisation (GIO) Asia Chapter in Indore.
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) January 10, 2023
Had a lively interaction with our vibrant Indian diaspora and discussed the numerous initiatives undertaken by the Modi Govt. for our diaspora. pic.twitter.com/i0GG2AaInl
सम्मेलन के दौरान 'भारत की सॉफ्ट पावर का लाभ उठाना - शिल्प, व्यंजन और रचनात्मकता के माध्यम से सद्भावना' सेशन में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कला, भोजन और रचनात्मकता भारतीय संस्कृति का पुरातन काल से हिस्सा रहे हैं। सरकारी प्रयास शुरू होने से बहुत पहले ही दुनिया भारत की सॉफ्ट पावर के बारे में जान गई थी। पश्चिमी देशों में मशहूर हो रहे मिलेट और योग, पुरातन काल से भारतीय जीवन शैली का हिस्सा रहे हैं।