नरेंद्र मोदी ने क्यों कहा, मैंने अपनी डीपी बदल ली है, आप भी बदल लीजिए

15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डिस्प्ले पिक्चर को "तिरंगा" यानी भारत के राष्ट्रीय ध्वज में बदल दिया है और यही नहीं उन्होंने भारतीय नागरिकों से भी ऐसा करने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आज 2 अगस्त विशेष है। ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश #HarGharTiranga के लिए तैयार है। यह तिरंगे के सम्मान में एक सामूहिक आंदोलन है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी को ऐसा करने के लिए मैं आग्रह करता हूं। प्रधानमंत्री ने पिंगली वेंकय्या को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया था।