खाड़ी देशों के फ्लाइट टिकट रेट आसमान पर, अप्रवासी हैरान-परेशान

खाड़ी देशों की तरफ जाने वाली फ्लाइट्स के आसमान छूते रेट अप्रवासी भारतीयों के लिए मुश्किल का सबब बन गए हैं। आलम ये है कि अब वो अप्रवासी भारतीय भी वापसी का टिकट बुक कराने से पहले एक बार सोच रहे हैं जिनके बच्चों के स्कूल गर्मियों की छुट्टी के बाद खुल चुके हैं। बता दें कि खाड़ी देशों में सोमवार को छुट्टियों के बाद स्कूल फिर से खुल गए। हालांकि, कई परिवार भारत के सुदूर दक्षिणी राज्य केरल में फ्लाइट के किराए में कमी का इंतजार कर रहे हैं।

गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) देशों के लिए चार सदस्यीय पारिवारिक उड़ान का किराया केरल से 1.6 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये के बीच है। अबू धाबी की यात्रा की लागत और भी अधिक है क्योंकि टिकट की कीमत लगभग 5,000 रुपये से 10,000 रुपये अधिक है। एक व्यक्ति के लिए वन-वे टिकट अब 40,000 रुपये से अधिक में मिल रहा है।