ये है भारत का पहला गांव, जहां 24 घंटे बिजली मिलेगी और बिल भी नहीं आएगा!

भारत धीरे-धीरे क्लीन एनर्जी की ओर बढ़ रहा है। यहां गुजरात के मेहसाणा जिले में एक गांव है मोढेरा जो पूरी तरह से इसी लक्ष्य को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मोढेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा से बिजली पाने वाला गांव घोषित किया है। जानिए इस गांव ने किस तरह यह मुकाम हासिल किया और बाकी गांवों के लिए नजीर पेश की।

मोधेरा गांव में एक बेहद खूबसूरत सूर्य मंदिर भी स्थित है। 

मोढेरा गांव मेहसाणा जिले से करीब 25 किलोमीटर और गुजरात की राजधानी गांधीनगर से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। पुष्पावती नदी के किनारे बसा ये गांव 2436 हेक्टेयर में फैला है। इस गांव को बिजली के लिए पूरी तरह सौर ऊर्जा पर निर्भर बनाने में 80.66 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किया गया एक संयुक्त प्रयास है।