US बॉर्डर पर 'ट्रंप की दीवार' फांद रहे भारतीय की मौत, पत्नी-बच्चे का हुआ ये हाल

अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर बनी 'ट्रंप की दीवार' के ऊपर चढ़कर सीमा पार करने की कोशिश करते समय एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई। गुजरात राज्य के गांधीनगर का रहने वाला 32 वर्षीय ये व्यक्ति अपने तीन साल के बेटे को गोद में लेकर दीवार फांदने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान नीचे गिर गया। बच्चे की जान बच गई। इस व्यक्ति की पत्नी दीवार चढ़कर दूसरी तरफ पहुंचने में कामयाब रही।

(सांकेतिक तस्वीर) बताया जा रहा है कि अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर जिस जगह ये हादसा हुआ, वहां पर हजारों अप्रवासी मौजूद थे। Photo by CDC / Unsplash

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस जगह पर ये हादसा हुआ, वहां हजारों अप्रवासी मौजूद थे और कोरोना काल के प्रतिबंध हटाए जाने को लेकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे थे ताकि अमेरिका में प्रवेश पा सकें। इन प्रतिबंधों की वजह से बहुत से लोग अमेरिका में शरण नहीं ले पा रहे हैं। इसे ट्रंप की दीवार इसलिए कहा जाता है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति रहते हुए इसका निर्माण कराया था।