ग्रामीण भारत में बुजुर्गों को सक्षम बनाने के लिए मेटलाइफ ने दिया महायोगदान

भारत के ग्रामीण इलाकों में बुजुर्गों की मदद के लिए मेटलाइफ फाउंडेशन ने अमेरिकन फ्रेंड्स ऑफ हेल्पऐज इंडिया (AFHI) को 13 लाख डॉलर की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस रकम का इस्तेमाल बिहार, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी जैसे भारतीय राज्यों में चलाए जा रहे प्रोजेक्ट सक्षम में किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट हेल्पऐज इंडिया चला रही है, जो पिछले 44 साल से भारत में कमजोर वर्ग के बुजुर्गों की मदद में जुटी है।

अमेरिकन फ्रेंड्स ऑफ हेल्पऐज इंडिया के प्रेसिडेंट प्रमोद भसीन ने कहा कि इस आर्थिक सहायता के लिए हम मेटलाइफ फाउंडेशन के शुक्रगुजार हैं। 

बताया गया कि इस प्रोजेक्ट के जरिए भारत के गांवों में 16 हजार से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल और वित्तीय साक्षरता दी जाएगी ताकि वे आत्मविश्वास के साथ सरकारी योजनाओं और वित्तीय सुविधाओं का लाभ ले सकें। हेल्पऐज इंडिया उन्हें खुद का रोजगार शुरू करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक ट्रेनिंग और वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी। साथ ही सुनिश्चित करेगी कि उन्हें उच्च स्तरीय प्राइमरी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।