इन देशों में भारतीय दूतावास ही संभालेंगे पर्यटन की बागडोर! सरकार कर रही तैयारी
भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय मौजूदा सात भारतीय पर्यटन कार्यालयों को उनके संबंधित देशों में अपने दूतावासों में स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार चाहती है कि हर पर्यटन गतिविधि दूतावासों को सौंप दी जाए।
इससे पहले भारत के 28 पर्यटन कार्यालय थे जिनमें से 14 को 2018 से पहले बंद कर दिया गया था। अमेरिका के लॉस एंजिल्स, कनाडा के टोरंटो, नीदरलैंड के एम्स्टर्डम, इटली के मिलान, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में मौजूद पर्यटन कार्यालयों को साल 2018 के बाद बंद किया गया था।