Covid Returns! भारत में अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों का औचक परीक्षण फिर से शुरू

दुनिया में कोरोना को लेकर एक बार फिर से डर फैल रहा है। चीन सहित दुनिया के कई देशों में अचानक से कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के बाद भारत में भी सरकार सतर्क हो गई है। एक्शन शुरू हो गया है। इसी क्रम में भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों का औचक परीक्षण फिर से शुरू कर दिया है।

यह फैसला भारत सरकार द्वारा ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट BF.7 के मामलों का पता चलने के बाद किया गया है। यही सब-वेरिएंट चीन में कोविड मामलों में आई ताजा तेजी का सबब है। हालात के मद्देनजर भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक समीक्षा बैठक की। बैठक में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि चीन और दुनिया के अन्य देशों से भारत आ रहे यात्रियों की औचक जांच की जाने लगी है।