'ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को देश ला रही है सरकार

रूस द्वारा यूक्रेन में लगातार बमबारी से हर तरफ तबाही मच रही है। डर के चलते लोग अपने देश छोड़कर भाग रहे हैं। इसी बीच वहां फंसे 250 भारतीय स्टूडेंट्स को रोमानिया के रास्ते एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट दिल्ली पहुंची। स्वदेश पहुंचे हर एक छात्र को एयरपोर्ट पर उनको गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया।

छात्रों को पहले यूक्रेन से निकाल कर बुखारेस्ट भेजा गया था जहां से इन्हें भारत लाया गया।

इन छात्रों को पहले यूक्रेन से निकाल कर बुखारेस्ट भेजा गया था जहां से इन्हें भारत लाया गया। इससे पहले 219 भारतीय छात्रों को लेकर एअर इंडिया का विमान  मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा था। इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 'ऑपरेशन गंगा' के तहत स्टूडेंट्स की वापसी का यह अभियान जारी रहेगा।