भारत को डिजिटल बैंड में शामिल होने में मदद करने के अपने दृष्टिकोण को दोहराते हुए अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि गूगल भारत में और ज्यादा उत्पाद बनाएगा जिसे दुनिया के कई देशों में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि गूगल द्वारा भारत में किए जा रहे निवेश देश के भविष्य और इसकी डिजिटल अर्थव्यवस्था में कंपनी के विश्वास को दर्शाता है।

गूगल ने पिछले साल भारत में डिजिटाइजेशन के लिए 10 अरब डालर (लगभग 75,000 करोड़ रुपये) निवेश करने की घोषणा की थी। हाल ही में कंपनी ने भारती एयरटेल में एक अरब डॉलर तक का निवेश करने के साथ-साथ शीर्ष दूरसंचार नेटवर्क रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 4.5 अरब डॉलर का निवेश किया है।