गूगल ने भारत में 2 हजार पर्सनल लोन एप्स प्ले स्टोर से हटाए, इस कदम को उठाने की वजह जानिए

साइबर अपराध तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। लोगों को लुभाना, झांसे में लेना और अंततः उन्हे ठगने के मामलों से अखबार रंगे पड़े हैं और मीडिया में धोखाधड़ी की खबरें छाई हुई हैं। कई पर्सनल लोन एप्स ने भी लोगों को मुसीबत में डाला है।

बहुत से लोग इनके लुभावने झांसे में आकर खुद को कर्ज के दलदल में धकेल चुके हैं। गूगल को इस चुनौती और लोगों की परेशानी का अहसास है। इसीलिए धोखेबाजों के खिलाफ कदम उठाते हुए उसने इस साल भारत में करीब 2 हजार पर्सनल लोन एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है।