दो हफ्ते तक कोई नई भर्ती नहीं करेगी टेक कंपनी गूगल, जानिए क्यों लिया ये फैसला

दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने दो सप्ताह के लिए नई भर्तियों पर रोक लगा दी है। कंपनी ने यह फैसला अपने कर्मचारियों की गणना करने और भविष्य की गतिविधियों को देखते हुए उठाया है।

इससे पहले अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने कर्मचारियों से कहा था कि कंपनी बाकी बचे साल के लिए भर्ती प्रक्रिया को धीमा करेगी। Photo by Solen Feyissa / Unsplash

पिछले सप्ताह की कंपनी ने पूरे साल के लिए भर्तियों की रफ्तार को धीमा करने का एलान किया था।  जानकारी के अनुसार गूगल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रभाकर राघवन ने दो सप्ताह के लिए भर्तियां रोकने के फैसले को लेकर कर्मचारियों को एक ई-मेल किया है।