Google CEO सुदंर पिचाई पहुंचे भारतीय दूतावास, जानिए क्या बातचीत हुई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास पहुंचे और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पिचाई ने भारत में अपनी कंपनी की विविध गतिविधियों और आक्रामक तरीके से डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ते कदमों पर चर्चा की। इसके बाद पिचाई ने एक ट्वीट कर संधू का शुक्रिया अदा किया। ऐसा पहली बार हुआ जब कोई दिग्गज अमेरिकी भारतीय सीईओ दूतावास पहुंचा।

सुंदर पिचाई पिछले सप्ताह दूतावास पहुंच थे। वह उन 17 हस्तियों में से एक हैं जिन्हे इस वर्ष जनवरी में भारत में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। अपनी मुलाकात को बेहतर बताते हुए पिचाई ने भारत के डिजिटल भविष्य की खातिर लगातार सहयोग करने की बात कही। संधू ने ट्वीट किया- प्रौद्योगिकी जो रूपांतरित करती है, विचार जो सक्षम बनाते हैं। संधू ने कहा कि दूतावास में Google और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई से मिलकर प्रसन्नता हुई।