गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास पहुंचे और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पिचाई ने भारत में अपनी कंपनी की विविध गतिविधियों और आक्रामक तरीके से डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ते कदमों पर चर्चा की। इसके बाद पिचाई ने एक ट्वीट कर संधू का शुक्रिया अदा किया। ऐसा पहली बार हुआ जब कोई दिग्गज अमेरिकी भारतीय सीईओ दूतावास पहुंचा।
Technology that transforms; ideas that enable!
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) September 16, 2022
Delighted to receive CEO @Google and Alphabet Sundar Pichai @sundarpichai at the Embassy today. Exchanged thoughts on expanding 🇮🇳🇺🇸commercial, knowledge & tech partnership with Google pic.twitter.com/sM4VGpfbZQ
सुंदर पिचाई पिछले सप्ताह दूतावास पहुंच थे। वह उन 17 हस्तियों में से एक हैं जिन्हे इस वर्ष जनवरी में भारत में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। अपनी मुलाकात को बेहतर बताते हुए पिचाई ने भारत के डिजिटल भविष्य की खातिर लगातार सहयोग करने की बात कही। संधू ने ट्वीट किया- प्रौद्योगिकी जो रूपांतरित करती है, विचार जो सक्षम बनाते हैं। संधू ने कहा कि दूतावास में Google और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई से मिलकर प्रसन्नता हुई।