खुशखबरी: UAE से भारत के 13 शहरों के लिए हवाई किराया हुआ सस्ता

संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) से भारत यात्रा का हवाई किराया सस्‍ता हो गया है। भारत के 13 शहरों के लिए अब करीब 250 दिरहम (करीब 5 हजार रुपये) चुकाना होगा। UAE की सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी एयर अरबिया ने एक तरफ के लिए इस सस्‍ती उड़ान का ऐलान किया है। अमूमन इन शहरों के लिए किराया करीब 300दिरहम होता है।

हवाई किराया सस्ता होने से प्रवासी भारतीयों को काफी लाभ होगा। UAE करीब 33 लाख भारतीय रहते हैं।

हवाई किराया सस्ता होने से प्रवासी भारतीयों को काफी लाभ होगा क्यों कि संयुक्त अरब अमीरात में करीब 33 लाख भारतीय रहते हैं। एयर अरबिया (Air Arabia) ने जिन शहरों के लिए कम कीमत पर उड़ान सेवा शुरु की है उनमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, बैंगलोर, अहमदाबाद, गोवा, कालीकट, कोच्चि, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, कोयंबटूर और नागपुर शामिल हैं।