सरिस्का टाइगर रिजर्व में बिताएं सर्दियों की अद्भुत सुबह, दुर्लभ पक्षियों का करें दीदार

भारत के राजस्थान में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व देश के सबसे प्रसिद्ध नेशनल पार्कों में से एक है। अलवर जिले में स्थित यह रिजर्व यूं तो अपने बाघों के लिए जाना जाता है लेकिन यहां सर्दियों का समय पक्षियों के नाम रहता है। अरावली रेंज में पत्थरों और जंगलों से घिरा सरिस्का सही मायनों में अनूठा अनुभव देता है।  

सरिस्का की यात्रा के लिए और प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे बेहतर माना जाता है। Photo by Shail Sharma / Unsplash

बाकी जंगलों से इतर सरिस्का में कई तरह के फ्लोरा ग्रासलैंड, शुष्क पर्णपाती वन और कंटीली झाड़ियां मिलती हैं। यहां नदियों और झीलों की प्रचुरता है, जो इसे स्थानीय और प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा स्थान बनाती हैं। स्टर्लिंग, सिस्टिकोला, प्रिनिया और बंटिंग जैसी छोटी प्रजातियों के अलावा कुछ रैप्टर्स भी यहां लगातार आते हैं।