नाचो-नाचो... RRR के गाने को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड तो पीएम मोदी ने यूं दी बधाई
दुनिया के सबसे चर्चित अवॉर्ड शो ‘गोल्डन ग्लोब 2023’में दक्षिण भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' ने सफलता का झंडा गाड़ दिया है। फिल्म के सबसे मशहूर गाने 'नाटु नाटु' (नाचो नाचो) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड मिला है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस जीत के लिए 'RRR' से जुड़े तमाम कलाकारों को बधाई दी है। यह भारत का पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड है।
A very special accomplishment! Compliments to @mmkeeravaani, Prem Rakshith, Kaala Bhairava, Chandrabose, @Rahulsipligunj. I also congratulate @ssrajamouli, @tarak9999, @AlwaysRamCharan and the entire team of @RRRMovie. This prestigious honour has made every Indian very proud. https://t.co/zYRLCCeGdE
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'RRR' के ‘नाटु नाटु’ गाने के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। यह एक बहुत ही विशेष उपलब्धि है। एम एम कीरावनी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस, राहुल सिप्लिगुंज को बधाई। मैं एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और 'RRR' मूवी की पूरी टीम को भी बधाई देता हूं।