जामिया छात्र को युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल स्पर्धा में गोल्ड व सिल्वर

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हिंदी विभाग के पीएचडी छात्र मुन्ना खालिद ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में डबल्स में गोल्ड और सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता। चैंपियनशिप का आयोजन बैडमिंटन कन्फेडरेशन, अफ्रीका द्वारा बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के तत्वावधान में किया गया। कंपाला में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व भी किया।

खालिद और उनके साथी शशांक कुमार ने डबल्स स्पर्धा में जापानी टीम को हराया और वह सिंगल्स स्पर्धा में जापानी खिलाड़ी से कांटे के मुकाबले में हार गए। युगांडा में भारतीय उच्चायुक्त ए अजय कुमार ने भी खालिद और भारतीय टीम के अन्य सदस्यों को प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता में मुन्ना खालिद ने भारत का प्रतिनिधित्व भी किया।