इंटरनेशनल इंडियन आइकॉन सीजन 6 के विजेताओं का ऐलान, प्रतिभाओं का सम्मान

ग्लोबल टैलंट हंट शो इंटरनेशनल इंडियन आइकॉन (3iii) के सीजन 6 के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है। शिकागो की जी विजन आईएनसी की तरफ से आयोजित इस टैलंट शो में तीन आयुवर्ग में प्रतिभागियों को गायन, नृत्य, वाद्य यंत्र, अभिनय, फैशन, कॉमेडी और आई गॉट टैलंट जैसी श्रेणियों में अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलता है। बताया गया है कि अगले सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अप्रैल 2023 से शुरू होंगे।

इंटरनेशनल इंडिया आइकॉन (3iii–2022) सीजन 6 की ग्रैंड फिनाले में सीनियर वर्ग में सिंगिंग कैटिगरी की विजेता पायल रॉय गांगुली रहीं। 

थ्री आई का आयोजन 2017 से किया जा रहा है। अब तक इसमें 46 देशों के 25,562 प्रतिभागी हिस्सा ले चुके हैं जिसमें अमेरिका, कनाडा, यूरोप, कैरीबियन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, मध्य पूर्व, एशिया और भारत प्रमुख हैं। इसमें छोटे बच्चों और वयस्कों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थान, संस्कृति, रंग, लिंग या उम्र के भेदभाव के बिना अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।

थ्री आई 2022 सीजन 6 में विजेता घोषित इंटरनैशनल इंडियन आइकॉन इस तरह हैं-