GOPIO यानी ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ऑरिजन ने अपने म्यांमार चैप्टर को आधिकारिक तौर पर 5 नवंबर को दिवाली उत्सव कार्यक्रम के साथ औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। संगठन का प्राथमिक उद्देश्य भारतीय डायस्पोरा को दुनिया भर के डायस्पोरा से जोड़ना है, उनकी भलाई में योगदान देना, शैक्षिक अवसर प्रदान करना और उन्हें भारतीय जड़ों से जोड़ना होगा।
GOPIO के उद्घाटन समारोह का आयोजन इंडिया सेंटर में हुआ जहां भारतीय राजदूत विनय कुमार, श्रीलंका के राजदूत J.M.J.P बंडारा, नेपाली राजदूत हरिश्चंद्र घिमिरे, सिंगापुर के राजदूत वैनेसा चान और GOPIO म्यांमार के अध्यक्ष रवींद्र जैन मौजूद थे।