अटलांटा में भारत की महावाणिज्य दूत डॉ. स्वाति कुलकर्णी ने ग्लोबल इंडियन काउंसिल (GIC) का उद्घाटन किया। यह भारतवंशियों का नया वैश्विक संगठन है। अपने उद्घाटन भाषण में डॉ, कुलकर्णी ने कहा कि भारत सरकार GIC जैसे उन तमाम संगठित संगठनों का उत्साहवर्धन करती है जो हिन्दुस्तान की संस्कृति और ख्याति का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हैं।

संगठन की अपने लक्ष्यों में कामयाबी की दुआ के साथ ही डॉ. कुलकर्णी ने कहा कि खासकर अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए सभी प्रवासी संगठनों को साथ में मिलकर भारत के सामाजिक, सांस्कृतिक दर्शन का प्रसार करना चाहिए।