वॉटर स्पोर्ट्स, स्कूबा डाइविंग का मजा लेना है तो जाएं तरकरली, मिलेगा अलग अनुभव

गंदगी रहित साफ बीच, बेहतरीन वाटर स्पोर्ट्स, स्कूबा डाइविंग के लिए शानदार स्पॉट्स और हाउसबोट... ये बातें सुनकर ऐसा लगता है कि भारत के गोवा में छुट्टियां बिताने की बात हो रही है। इसमें केरल के बैकवाटर्स की वाइब्स भी आती है। लेकिन यहां बात न तो गोवा की हो रही है और न ही केरल की, यहां हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के तरकरली की।

तरकरली भारत के सबसे रोचक लेकिन ऑफबीट स्थानों में से एक है। Photo by Duangphorn Wiriya / Unsplash

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित गांव तरकरली भारत के सबसे रोचक लेकिन ऑफबीट स्थानों में से एक है। यह जगह मुंबई से लगभग 546 किलोमीटर और पुणे से 410 किलोमीटर की दूरी पर है। अगर आपको पानी से प्यार है और शांति सुकून भी चाहते हैं तो समझिए तरकरली बस आपके लिए ही है।